डूंगरपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण से डूंगरपूर जिला अब मुक्त होने जा रहा है. डूंगरपूर जिला कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव ने कोरोना वायरस को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 421 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से अब तक 377 कि रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें से 5 पॉजिटिव केस आए है, तो वहीं 372 की रिपोर्ट नेगेटिव रही. वहीं 44 की रिपोर्ट आना अब भी बाकी है.
कलेक्टर ने बताया कि जिले के लिए राहत की खबर है कि पूर्व में जो 5 पॉजिटिव केस आये थे, उनमें से 4 की लगातार दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है. 11 वर्षीय बालक की सेकंड जांच रिपोर्ट आना बाकी है, अब उसी का इंतजार किया जा रहा है. पांचों पॉजिटिव मरीजों का उदयपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है और जल्द ही सब ठीक हो जाएगा.
पढ़ेंःजयपुर : जोबनेर की शिक्षिका ने बनाई पेंटिंग, दिया कोरोना से बचने का संदेश
कलेक्टर ने कहा कि अब तक लोगो ने लॉकडाउन में साथ दिया है. इसी कारण जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 350 बेड का कोविड-19 अस्पताल चल रहा है. इसके लिए 37 लाख रुपये का बजट मिला है. 11 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार है, जिसमे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन सप्लाई के इंतजाम किए जा रहे है. सरकार से भी बजट मांगा गया है जो प्रोसेज में है.