राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: REET Exam Center पर मोबाइल लेकर पहुंचे अभ्यर्थी, नियमों की अनदेखी पर पर्यवेक्षक की सलाह- जमा करा दो बस 10-20 रुपए में दुकानदार के पास - Exam Center

रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam) को राज्य सरकार ने भी अपनी बड़ी परीक्षा करार दिया. अभ्यर्थियों की सुरक्षा से लेकर खाने पीने की व्यवस्था पूरी है. दिशा निर्देश (REET Exam Guideline) पहले ही जारी कर दिए गए ताकि असुविधा न हो. लेकिन जिन्होंने पालन करने में चूक की उनको पैसे अदा करने का उपाय भी सुझाया गया. ऐसा डूंगरपुर के एक परीक्षा केन्द्र (Exam Center) पर हुआ. जहां महिला परीक्षार्थियों (Reet Aspirant) को मोबाइल आदि सामान (Mangalsutra) सुरक्षित रखने की सलाह देते अधिकारी देखे गए.

REET Exam Center
नियमों की अनदेखी पर पर्यवेक्षक की सलाह!

By

Published : Sep 26, 2021, 11:29 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 2:32 PM IST

डूंगरपुर: जिले के एक परीक्षा केन्द्र (Exam Center) का एक वीडियो राज्य सरकार के दावों पर सवाल उठाता है. रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर बार-बार कहा गया कि व्यवस्था चाकचौबंद है. फ्री सेवाओं का हवाला दे कोटा के एक कांग्रेस (Congress) नेता तो वोट भी मांगते दिखे लेकिन वीडियो (Video) में दिख रही लम्बी लाइन और एक आईडी (ID Card) चेक कर रहे अफसर की सलाह थोड़ी खटकती है.

महिला अभ्यर्थियों को उतारने पड़ीं चूड़ियां

रीट भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई, लेकिन परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों (Reet Aspirant) को कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ा. खासकर महिला परीक्षार्थियों को. जिन्हें अपने गहनों को उतारना पड़ा. चाहें कंगन हों, झुमके हों या मंगल सूत्र सभी Ornaments उन्हें उतारने पड़े. हालांकि इसे लेकर वो थोड़ी असहज भी दिखीं.

नियमों की अनदेखी पर पर्यवेक्षक की सलाह!

यह भी देखें- REET Exam 2021: सोया नहीं शहर, अभ्यर्थियों के जयपुर पहुंचने का दौर जारी

एक घण्टे पहले मिला प्रवेश

प्रशासनिक दिशानिर्देश (Reet Guidelines) के मुताबिक सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षार्थियों (Examinees) को प्रवेश कराया गया. परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें भी दिखीं.

पहले परखा फिर मिली Entry

परीक्षा केंद्र के गेट पर प्रवेश पत्र (Admit Card), आईडी कार्ड (ID Card), पारदर्शी पैन (Transparent Pen) की जांच की गई. वहीं कोरोना संक्रमण (Corona) से बचाव को लेकर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग (Thermal Screening) की गई. परीक्षार्थियों को नए मास्क मुहैया कराए गए. इसके बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया.

यह भी देखें- कोटा: REET अभ्यर्थियों को फ्री व्यवस्थाओं का हवाला दे नेता जी बोले- मजबूत करें न कांग्रेस का हाथ...Video Viral

जिले में 176 परीक्षा केन्द्र

डूंगरपुर जिले में रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर 176 परीक्षा केंद्र (Exam Center) बनाए गए हैं. जहां पहली पारी में 32 हजार 492 परीक्षार्थी परीक्षा और दूसरी में 28 हजार 248 परीक्षार्थी बैठेंगे. इसमें से 22 हजार 242 परीक्षार्थी बाहरी जिलों से हैं.

सुरक्षा चाकचौबंद

परीक्षा नकल (Pariksha Nakal) को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए. वहीं 1200 सुरक्षाकर्मियों (Security) को सुरक्षा इंतजामो में लगाया गया है. जिले के कलेक्टर, एसपी से लेकर तमाम आला अधिकारी हरेक गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Sep 26, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details