राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : एक दिन में रिकॉर्ड 591 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 16 लोगों की मौत - corona record in hindi

जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. सरकार और प्रशासन की सख्ती व जागरूकता के बाद भी संक्रमण के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे. जिले में अब तक के रिकॉर्ड 591 नए संक्रमित केस सामने आए हैं, जबकि 16 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

dungarpur news
कोविड-19 हिंदी की खबर

By

Published : May 4, 2021, 8:49 AM IST

डूंगरपुर. पूरे प्रदेश के साथ डूंगरपुर जिले में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब हो चुके हैं. लगातार कोरोना संक्रमण के नए बढ़े हुए केस सामने आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में जिले में रिकॉर्ड 591 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जो कोरोना काल के अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा है. पहली बार जिले में कोरोना के आंकड़े 500 को पार करते हुए 600 के करीब पंहुच गए है.

डूंगरपुर में एक दिन में रिकॉर्ड 591 नए कोरोना पॉजिटिव केस...

रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस जिला कोविड अस्पताल के आईएलआई ओपीडी से 235 संक्रमित केस सामने आए हैं. इसके अलावा सर्वाधिक 134 पॉजिटिव केस आसपुर ब्लॉक से आये है. वहीं, सागवाड़ा ब्लॉक से 85 और बिछीवाड़ा ब्लॉक से 34 पॉजिटिव केस आए हैं.

पढ़ें :मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : अजमेर जिले के 32 सरकारी एवं 16 निजी चिकित्सालयों में भी हो सकेगा उपचार

इसके अलावा जिले में पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 2 कोरोना संदिग्ध है. डूंगरपुर शहर के फतेहपुरा निवासी राशन डीलर, माथुगामड़ा निवासी एक व्यवसायी की भी मौत हो गई है. सागवाड़ा के पटेलवाड़ा निवासी एक महिला की अहमदाबाद, पीठ क्षेत्र के एक जीजा व साले की गुजरात में, शिवराजपुर के एक बुजुर्ग की उदयपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. जिले में संक्रमण के साथ कई लोगों की मौत से चिंताएं बढ़ती जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details