डूंगरपुर: मां की डांट से नाराज एक बेटे ने कीटनाशक दवा पीकर जान दे दी. घटना से परिवार सदमे में है. वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया, जिस पर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
बर्दाश्त नहीं हुई मां की डांट, एक छोटी सी बात पर हुआ बेटा नाराज... कीटनाशक पी दे दी जान - डूंगरपुर न्यूज
एक छोटी सी बात पर मां की डांट से 19 साल का बेटा इतना नाराज हुआ कि उसने बेहद खतरनाक रास्ता चुन लिया.उसने कीटनाशक पी खुद को खत्म करना चाहा. परिवार वालों को खबर हुई तो उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.
वरदा थाना पुलिस के अनुसार हुकी डामोर ने रिपोर्ट में बताया है कि उसका बेटा अनिल डामोर (19 वर्ष) सोमवार को अपने दो छोटे भाई-बहन को लेकर गांव में ही अपनी बहन नर्वदा के घर गया था. देर शाम को जब वह वापस लौटा तो माँ हुकी ने उसे बारिश में बच्चों को लेकर जाने के कारण डांटा. मां की डांट से अनिल इतना नाराज हुआ कि घर मे रखी फसल में डालने वाली कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसे उल्टियां होने लगी. जिसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई.
परिजन उसे सागवाड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर बनी रहने पर उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. परिजन उसे डूंगरपुर लेकर आ रहे थे कि रास्ते मे ही अनिल ने दम तोड़ दिया.
इसके बाद डूंगरपुर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर वरदा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. शव को अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवाया गया, लेकिन परिजनों ने अनिल की मौत पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहने का लिखकर देते हुए पोस्टमार्टम करवाने से भी इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.