राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : महिला उपसरपंच के साथ लूटपाट, सोने की चेन और कानों के झुमके लेकर फरार - Dungarpur Police News

डूंगरपुर जिले के गणेशपुर पंचायत की महिला उपसरपंच के साथ बुधवार को लूटपाट की वारदात हुई. बता दें कि बाइक सवार 3 बदमाशों ने उपसरपंच से सोने की चैन और कानों के झुमके लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश कर रही है.

उपसरपंच के साथ लूटपाट , ravin with female sub head

By

Published : Sep 25, 2019, 7:03 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत की महिला उपसरपंच के साथ बुधवार को लूटपाट की वारदात हुई. बता दें कि बाइक सवार 3 बदमाशों ने उपसरपंच के साथ मारपीट की. वहीं, बदमाशों ने उपसरपंच से सोने की चैन और कानों के झुमके लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने नाकाबंदी कर लूटेरों की तलाश कर रही है.

महिला उपसरपंच के साथ लूटपाट

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गणेशपुर की उपसरपंच प्रेमदेवी पाटीदार बुधवार को खेतों में मवेशी चराने के लिए लेकर जा रही थी. उसी दौरान रास्ते मे एक बाइक पर 3 बदमाश युवक आए, जिन्होंने सुनसान जगह पर उसे रोक लिया. बदमाशों ने उपसरपंच से मारपीट करते हुए उसके गले में पहनी करीब 2 तोला सोने की चैन और सोने के कानों के झुमके लूटकर फरार हो गए. कानों के झुमके खींचने के कारण महिला के कान कट गए.

पढे़ं- एडीजी सुनील दत्त ने आरएसी चतुर्थ बटालियन का किया निरीक्षण...जवानों के बैरिक और स्टार्स की ली जानकारी

वहीं, इसके बाद महिला उपसरपंच के चिल्लाने पर गांव के लोग दौड़कर पंहुचे और बदमाशों का पीछा करने का प्रयास भी किया. लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका. वहीं, महिला उपसरपंच को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details