डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत की महिला उपसरपंच के साथ बुधवार को लूटपाट की वारदात हुई. बता दें कि बाइक सवार 3 बदमाशों ने उपसरपंच के साथ मारपीट की. वहीं, बदमाशों ने उपसरपंच से सोने की चैन और कानों के झुमके लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने नाकाबंदी कर लूटेरों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गणेशपुर की उपसरपंच प्रेमदेवी पाटीदार बुधवार को खेतों में मवेशी चराने के लिए लेकर जा रही थी. उसी दौरान रास्ते मे एक बाइक पर 3 बदमाश युवक आए, जिन्होंने सुनसान जगह पर उसे रोक लिया. बदमाशों ने उपसरपंच से मारपीट करते हुए उसके गले में पहनी करीब 2 तोला सोने की चैन और सोने के कानों के झुमके लूटकर फरार हो गए. कानों के झुमके खींचने के कारण महिला के कान कट गए.