डूंगरपुर. राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजन संघ डूंगरपुर की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा गया. राशन विक्रेताओं ने दुकान से होने वाले नुकसान का हवाला देते हुए कमीशन की राशि बढ़ाकर राहत दिलाने की मांग रखी है.
राशन विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष वखेचंद जैन, कोषाध्यक्ष राजेश जैन और महामंत्री कमलचंद खटीक ने बताया कि जिलेभर में राशन विक्रेता पिछले कई सालों से व्यवस्थित ढंग से राशन की दुकान चला रहे है.
ज्ञापन में बताया है कि एक राशन विक्रेता को औसत करीब 30 से 50 क्विंटल गेंहू उपभोक्ताओं को वितरण के लिए प्राप्त होता है, जिसका कमीशन 108 रुपये प्रति क्विंटल और 7 रुपये क्विंटल पोस मशीन का रोल और नेट चार्ज 10 रुपये पोस मशीन में वितरण करने का है. इस तरह 125 रुपये प्रति क्विंटल से करीब 6250 रुपये प्राप्त कर पाता है.