डूंगरपुर. जिले के अधिकृत राशन विक्रेता संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. राशन विक्रेताओं ने सरकार से मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है.
प्रदेशभर में राशन विक्रेता अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इसी के तहत शनिवार को जिले के डूंगरपुर और बिछीवाड़ा ब्लॉके के राशन विक्रेता जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए. इसके बाद प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत राशन विक्रेता यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के निवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- टेरिटरी को लेकर अब झालाना में भी जंग, पेड़ पर चढ़कर कजोड़ और राणा के बीच फाइटिंग...देखें VIDEO
राशन डीलर्स की विभिन्न मांगों और समस्याओं के सम्बन्ध में विधायक गणेश घोघरा को अवगत करवाते हुए सरकार के सामने पैरवी करने की भी गुहार लगाई. राशन विक्रेता संघ ने राशन विक्रेताओं के गेंहू का कमीशन प्रति क्विंटल 300 रुपए करने, कोविड-19 अवधि में मृत डीलर के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति देने, खाद्यान्न पर 2 प्रतिशत छीजत देने और खाद्य विभाग की ओर से पोस मशीन की मेंटेनेन्स के पेटे 5 रुपए 21 पैसे काटे जाने पर रोक लगाने की मांग की है.
इधर विधायक ने राशन विक्रेताओं की मांगों को सरकार तक पहुंचाकर समाधान करवाने का आश्वासन दिया है.