डूंगरपुर. सरकार और प्रशासन कोरोना काल में लोगों को राहत पंहुचाने का प्रयास कर रही है. दूसरी ओर राशन डीलर गरीब और पीड़ित लोगों का अनाज डकार रहे हैं. बड़ोदा गांव में सरकारी राशन में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है.
राजस्थान संपर्क पोर्टल (Rajasthan Sampark Portal) पर की गई शिकायत के बाद रसद विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ. रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि बड़ोदा निवासी सतीश जोशी ने संपर्क पोर्टल पर राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की थी. जिसके बाद प्रवर्तन अधिकारी विपिन जैन के नेतृत्व में टीम जांच के मौके पर पहुंची. इस दौरान राशन डीलर विजय जैन की अधिकृत दुकान का 273 क्विंटल 92 किलोग्राम गेहूं और कुल 569 कट्टे अवैध रूप से निजी गोदाम में रखा हुआ था. वहीं एक अन्य राशन डीलर लैम्प्स में ही डीलर विजय की और से अवैध रूप से राशन वितरण करते हुए पाया गया.