डूंगरपुर.पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के मामले में तीन महीने से फरारी काट रहे युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
धंबोला थानाधिकारी भैयालाल ने बताया कि 17 अगस्त को दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया था कि 20 जुलाई को रात के समय आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस की ओर से आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी.