डूंगरपुर. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने NH-8 पर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और उपद्रव के कारण हुए भारी नुकसान की निंदा की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा और सरकार को हिंसा रोकने में नाकाम बताया. इस दौरान उनके साथ मूल अधिकार रक्षा मंच के पदाधिकारी भी मौजूद रहें.
भाजपा से राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने हिंसा प्रभावित उदयपुर जिले के खेरवाड़ा और डूंगरपुर जिले में मोतली मोड़, भुवाली और शिशोद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दुकानों, होटलों, वाहनों, पेट्रोल पंप, शराब की दुकानों को देखा, जहां उपद्रवियों की ओर से तोड़फोड़, लूटपाट और फिर आगजनी की गई है. इस दौरान उन्होंने पीड़ित लोगों से भी बातचीत की. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उपद्रवियों की ओर से हाईवे पर भारी नुकसान किया गया है. हाईवे पर होटल से लेकर दुकान, घर, पेट्रोल पंप या वाहनों को लूटा गया. फिर तोड़फोड़ और आग लगाई गई. इससे करीब 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.