डूंगरपुर.राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह और डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा रविवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान दोनों वागदरी गांव पहुंचे. जहां दोनों सांसदों ने जागरण सेवा मंडल की ओर से संचालित आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय में भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों सांसदों ने राज्यसभा सांसद मद से 28 लाख की लागत से बने भवन का लोकार्पण किया.
डूंगरपुर : अस्पताल भवन का लोकार्पण, राज्यसभा सांसद मद के 28 लाख की लागत से तैयार हुआ है भवन - Rajya Sabha MP Harsh Vardhan Singh
डूंगरपुर में राज्यसभा सांसद मद से बने 28 लाख के नेत्र चिकित्सालय भवन का लोकार्पण रविवार को किया गया. लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह और डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा मौजुद रहे. इस दौरान सांसद हर्षवर्धन सिंह ने लोगों को मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहने की अपील की.
पढ़ेंः धौलपुर बजरी प्रकरण : तत्कालीन SP अजय सिंह और CO दिनेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह ने लोकार्पण समारोह को संबोधित किया. अपने संबोधन में सांसद ने मानवता की सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताया. उन्होंने कहा कि वागदरी सेवा मंडल सालों से मानवता की सेवा कर रहा है जो काबिले तारीफ है. उन्होंने भविष्य में भी संस्था को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में वागदरी जनसेवा मंडल की ओर से किये जा रहे सामाजिक कार्यकलाप के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही बताया कि नेत्र चिकित्सालय में लोगों के आंखों की जांच और ऑपरेशन के कार्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किये जा रहे हैं.