डूंगरपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि फिरोजाबाद यूपी हाल आजाद नगर डूंगरपुर निवासी क्षितिज जैन ने परिवाद पेश किया था. उसके खिलाफ कोतवाली थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज है, जिसमें एएसआई प्रताप सिंह जांच अधिकारी हैं. मामले में एफआर लगाने की एवज में 22 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
परिवाद पर एसीबी ने जांच करवाई, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई. इसके बाद रिश्वत के रूप में 5 हजार रुपये लेकर क्षितिज जैन को आज यानी शुक्रवार को भेजा. जिस पर एएसआई ने उसे गेपसागर की पाल के पास एक जूस के ठेले पर बुलाया, जहां पीड़ित क्षितिज ने 5 हजार रुपये की रिश्वत एएसआई प्रताप सिंह को दे दिए.