राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में किसानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने किया चक्का जाम

डूंगरपुर में किसानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डूंगरपुर-उदयपुर स्टेट हाईवे को जाम किया और अपना विरोध दर्ज करवाया. करीब 3 घंटे तक हाईवे जाम रहने से ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा.

dungarpur news,  rajasthan news
डूंगरपुर में किसानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने किया चक्का जाम

By

Published : Feb 6, 2021, 3:23 PM IST

डूंगरपुर. कृषि कानून के विरोध में देशभर में किसानों के समर्थन में शनिवार को यूथ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. डूंगरपुर में यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने डूंगरपुर-उदयपुर स्टेट हाईवे को जाम किया और अपना विरोध दर्ज करवाया. इस दौरान करीब 3 घंटे तक हाईवे जाम रहने से ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा.

यूथ कांग्रेस ने किया चक्का जाम

पढे़ं:Churu Gang war: एक्शन में पुलिस, हमीरवास थाना SHO लाइन हाजिर, एक आरोपी गिरफ्तार

विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि केंद्र सरकार तीन काले कानून बिना किसानों के अनुमति के लेकर आई है. सरकार को यह तीनों कानून वापस लेने चाहिए. करीब तीन महीने से किसान ठंड में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी है. उन्होंने कहा कि आंदोलन का उद्देश्य न केवल कृषि और खेती की रक्षा करना है बल्कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भी बचाना है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों को सुलझाने की बजाय उन्हें बदनाम कर रही है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देशभर में किसान कर रहे हैं चक्का जाम

किसान संगठनों ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे, जम्मू-पठानकोट हाईवे को भी जाम कर दिया. पुलिस, सीआरपीएफ, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की कई टीमें कई जगह तैनात की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details