राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Police Constable Exam 2020: डूंगरपुर में पहले दिन 5040 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, हाई अलर्ट पर पुलिस - डूंगरपुर न्यूज

3 दिवसीय राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 ( Rajasthan Police Constable Exam 2020 ) आज से शुरू हो गई है. परीक्षा के मद्देनजर डूंगरपुर जिले में पुलिस विभाग हाई अलर्ट पर है. जिले में पहले दिन 5040 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. शहर में परीक्षा के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं.

rajasthan police constable exam 2020, dungarpur news, rajasthan news
3 दिवसीय राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 आज से शुरू हो गई.

By

Published : Nov 6, 2020, 11:11 AM IST

डूंगरपुर. प्रदेशभर में 3 दिवसीय राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 ( Rajasthan Police Constable Exam 2020 ) आज से शुरू हो गई. परीक्षा के मद्देनजर डूंगरपुर जिले में पुलिस विभाग हाई अलर्ट पर है. जिले में पहले दिन 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. शहर में परीक्षा के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं. अन्य इलाकों के परीक्षार्थी तय समय से दो घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए. अभ्यर्थियों को सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. केंद्र पर अभ्यर्थियों की डिजिटल बायोमेट्रिक मशीन से जांच की गई.

3 दिवसीय राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 आज से शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें:अजमेर: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, नकल गैंग पर पुलिस की पैनी नजर

पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट

परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व नकल रोकने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क है. प्रत्येक सेंटर पर पुलिस की ओर से जैमर भी लगाए गए है. वहीं, दो फ्लाइंग स्क्वायड की भी तैनात की गई है. इस दौरान कोविड 19 के नियमों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग व सेनेटाइज के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

3 दिवसीय राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 आज से शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें:राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020ः कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया परीक्षा केंद्रों में प्रवेश

पहले दिन 5040 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

डुंगरपुर जिले में पहले दिन अन्य जिलों से आए 5 हजार 40 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा को लेकर एसपी कालूराम रावत, एएसपी गणपति महावर भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा तीन दिन 6, 7 व 8 नवंबर को आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details