राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : सागवाड़ा में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, नाराज दावेदारों ने दी निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की चेतावनी

Revolt in Dungarpur Congress, डूंगरपुर में सागवाड़ा सीट पर दूसरे प्रत्याशी के उतारने के विरोध में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट हो गए. उन्होंने टिकट न बदलने पर निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की चेतावनी दी है.

Revolt in Dungarpur Congress
सागवाड़ा में नाराज दावेदारों ने जताया विरोध

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 8:32 AM IST

सागवाड़ा में नाराज दावेदारों ने जताया विरोध

डूंगरपुर. जिले में आसपुर व डूंगरपुर के बाद अब सागवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध शुरू हो गया है. टिकट वितरण के बाद कांग्रेस के दूसरे दावेदारों ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के नाराज नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की चेतावनी दी है. इसके बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.

कांग्रेस की ओर से चौथी लिस्ट में डूंगरपुर के आसपुर और सागवाड़ा विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद विरोध शुरू हो गया है. आसपुर से कांग्रेस एसटी प्रकोष्ठ के सुरमाल परमार विरोध में उतर आए हैं. वहीं, सागवाड़ा में टिकट नहीं मिलने से नाराज दूसरे नेताओं ने भी अपना विरोध जताया है. कांग्रेस से पूर्व प्रधान भास्कर बामणिया, आशा डेंडोर, सरोदा से सरपंच पन्नालाल समेत कई कार्यकर्ता एकजुट हो गए.

पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : अजमेर की इन दो सीटों पर फंसा सियासी पेंच, भाजपा और कांग्रेस दोनों कशमकश में

2 दिन में उतार सकते हैं निर्दलीय प्रत्याशी : पूर्व प्रधान भास्कर बामणिया ने कहा कि उनके साथ-साथ कांग्रेस में लंबे समय से जुड़े कार्यकर्ताओं को भी पार्टी ने नजरंदाज किया है. टिकट की मांग करने के बाद भी जमीनी स्तर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को व उन्हें टिकट नहीं देकर पार्टी ने धोखा दिया है. सागवाड़ा में पार्टी गुटबाजी का शिकार है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय सदस्य दिनेश खोड़निया पर नाम कटवाने के भी आरोप लगाए. वहीं, उन्होंने सागवाड़ा में टिकट वापस नहीं बदलने पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने की चेतावनी दी हैं. इसके लिए दावेदार कार्यकर्ता मिलकर अगले 2 दिनो में प्रत्याशी का चयन करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details