राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत आदिवासी पार्टी ने जारी की 10 उम्मीदवार की पहली लिस्ट, राजकुमार रोत चौरासी से लड़ेंगे चुनाव - ETV Bharat Rajasthan News

बीटीपी से टूटकर बनी बीएपी (भारत आदिवासी पार्टी) की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इस सूची में 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. इस बार चौरासी से विधायक राजकुमार रोत बीटीपी की जगह बीएपी से उम्मीदवार होंगे.

Rajasthan assembly Election 2023
बीएपी की 10 उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 10:12 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 10:23 PM IST

डूंगरपुर.भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने गुरुवार को 10 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.बीएपी की इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम चौरासी से विधायक राजकुमार रोत का है. रोत 2018 विधानसभा चुनाव में बीटीपी की टिकट पर पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.उनके साथ सागवाड़ा से रामप्रसाद डिंडोर भी विधायक बने थे. बता दें कि प्रतापगढ़ उपचुनाव के बाद से बीटीपी के दोनों विधायक पार्टी से अलग चल रहे थे.

बीएपी की पहली लिस्ट जारी:6 महीने पहले ही दोनों विधायकों ने भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) नाम से नई पार्टी का गठन कर लिया था. बीएपी की पहली लिस्ट में राजकुमार रोत का तो टिकट फाइनल हो गया है, जबकि सागवाड़ा से विधायक रामप्रसाद डिंडोर के नाम का अभी ऐलान नहीं हुआ है. वहीं आसपुर विधानसभा सीट से पिछली बार बीटीपी से चुनाव लड़ चुके उमेश डामोर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनया है. साल 2018 के चुनाव में उमेश डामोर दूसरे नंबर पर रहे थे.

बीएपी ने जारी की 10 उम्मीदवार की पहली लिस्ट

पढ़ें-Rajasthan Election 2023 : मेवाड़-वागड़ में बीटीपी टूटी, 'बाप' ने जमाए पैर, भाजपा और कांग्रेस को चुनौती !

बीएपी ने सिरोही की पिंडवाड़ा सीट से मेघाराम गरासिया पर भरोसा जताते हुए नाम फाइनल किया है. उदयपुर जिले की खेरवाड़ा सीट से विनोद कुमार मीणा चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. अमित कुमार खराड़ी को पार्टी ने उदयपुर ग्रामीण से टिकट दिया है. सलूंबर से जीतेश कुमार मीणा को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. बांसवाड़ा के घाटोल से अशोक कुमार निनामा, चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी से फौजीलाल मीणा को पार्टी ने टिकट दिया है. मांगीलाल मीणा को बीएपी ने प्रतापगढ़ से, धरियावाद से थावरचंद मीणा को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया गया है. बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस उम्मीदवारों तीसरी सूची भी जारी हो गई है. कांग्रेस ने अब तक 95 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. तो वहीं भाजपा की दो सूचियों में 124 कैंडिडेट के नाम तय हो चुके हैं.

Last Updated : Oct 26, 2023, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details