डूंगरपुर. बीटीपी यानी भारतीय ट्राइबल पार्टी ने तीसरी लिस्ट में 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के गायनिक डॉक्टर दीपक घोघरा को डूंगरपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. वहीं, सागवाड़ा और जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा सीट से भी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किए हैं.
भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोघरा ने बताया कि बीटीपी की तीसरी लिस्ट में 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. बता दें कि इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम डूंगरपुर विधानसभा सीट से डॉ. दीपक घोघरा का है, जो डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनिक डॉक्टर हैं. वो प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोघरा के बेटे भी हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ. वेलाराम घोघरा खुद डूंगरपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी थे, लेकिन इस बार उन्होंने डॉक्टर बेटे को मैदान में उतारा हैं.