डूंगरपुर.जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के जोगपुर गलियाकोट निवासी एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने उसके खुदकुशी करने की वजह के बारे में बताया. उसने कहा कि वो अपने भाई से परेशान है इसलिए आत्महत्या कर रहा है. साथ ही अपने दोनों बच्चों को ईमानदारी से मिलजुलकर रहने की सीख भी दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. ऐसे में अब पुलिस सुसाइड नोट और वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
सागवाड़ा थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि जोगपुर निवासी माया लोहार पत्नी हितेश लोहार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. माया ने बताया कि 6 सितंबर की शाम करीब 6 बजे उसके पति हितेश घर से किसी काम के सिलसिले में निकल थे. इसके बाद हितेश ने उसके दोस्त शैलेश पाटीदार को फोन कर बताया कि वो माही पुल पर है. उसे वहां से वो ले जाए. इस पर शैलेश वहां पहुंचा तो हितेश की तबीयत बहुत अधिक खराब थी.