डूंगरपुर.जिले में विधानसभा चुनाव के नामांकन के छठे दिन शनिवार को डूंगरपुर विधानसभा सीट पर 5 और चौरासी विधानसभा सीट के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. डूंगरपुर विधानसभा सीट से भाजपा, कांग्रेस से बागी और बीएपी समेत 5 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. तो वहीं चौरासी विधानसभा सीट से बीएपी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले प्रत्याशियों ने शहर में अपने समर्थकों के साथ नामांकन रैली निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन भी किया.
विधानसभा चुनाव के नामांकन के छठे दिन शनिवार सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही. नामांकन के छठे दिन कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. जिसमें कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत ने वागड़ गांधी वाटिका से कलेक्ट्रेट तक हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली. वहीं अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पेश किया.