राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: डूंगरपुर से सीपीआईएम के गोतमलाल डामोर ने दाखिल किया नामांकन - डूंगरपुर विधानसभा सीट

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में नामांकन के तीसरे दिन सीपीआईएम के प्रत्याशी गोतमलाल डामोर ने नामांकन भरा. पिछले तीन दिन में यहां से तीन नामांकन दाखिल किए गए हैं.

CPIM candidate Gautam Lal Damor
सीपीआईएम के प्रत्याशी गोतमलाल डामोर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 7:39 PM IST

डूंगरपुर. जिले में विधानसभा चुनावों के नामांकन के तीसरे दिन डूंगरपुर जिले में एक ही नामांकन दाखिल हुआ. सीपीआईएम के डूंगरपुर सीट से उम्मीदवार गोतमलाल डामोर ने डूंगरपुर रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन पेश किया. पिछले तीन दिन में डूंगरपुर जिले में दो ही नामांकन आए हैं. जिसमें एक चौरासी विधानसभा सीट व दूसरा डूंगरपुर सीट के प्रत्याशी शामिल हैं.

विधानसभा चुनावों के नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को एक नामांकन दाखिल हुआ. सीपीएम के नेता कॉमरेड गोतमलाल डामोर बुधवार को दोपहर 2 बजे कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे. इसके बाद गोतमलाल डामोर अपने पांच कार्यकर्ताओ को लेकर एसडीएम ऑफिस में दाखिल हुए. रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन पत्र पेश किया. डूंगरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गणेश घोघरा की ओर से 3 नवंबर को नामांकन पेश किया जाएगा.

पढ़ें:Rajasthan Election 2023 : दीया कुमारी ने भरा नामांकन, कहा- डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता आतुर

वहीं भाजपा के बंशीलाल कटारा की ओर से 4 नवंबर को नामांकन दाखिल होगा. इसके अलावा बीएपी, बीटीपी, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पेश किए जायेंगे. इसके अलावा डूंगरपुर जिले की चोरासी विधानसभा सीट पर अभी तक एक नामांकन दाखिल हुआ है. बीटीपी के रणछोड़ ताबियाड नामांकन के पहले दिन ही नामांकन भर चुके हैं. चोरासी से भाजपा के प्रत्याशी सुशील कटारा और आसपुर से भाजपा के प्रत्याशी गोपीचंद मीणा 2 नवंबर को नामांकन पेश करेंगे. आसपुर और सागवाड़ा सीट से अभी तक कोई नामांकन नही हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details