डूंगरपुर. जिले में विधानसभा चुनावों के नामांकन के तीसरे दिन डूंगरपुर जिले में एक ही नामांकन दाखिल हुआ. सीपीआईएम के डूंगरपुर सीट से उम्मीदवार गोतमलाल डामोर ने डूंगरपुर रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन पेश किया. पिछले तीन दिन में डूंगरपुर जिले में दो ही नामांकन आए हैं. जिसमें एक चौरासी विधानसभा सीट व दूसरा डूंगरपुर सीट के प्रत्याशी शामिल हैं.
विधानसभा चुनावों के नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को एक नामांकन दाखिल हुआ. सीपीएम के नेता कॉमरेड गोतमलाल डामोर बुधवार को दोपहर 2 बजे कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे. इसके बाद गोतमलाल डामोर अपने पांच कार्यकर्ताओ को लेकर एसडीएम ऑफिस में दाखिल हुए. रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन पत्र पेश किया. डूंगरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गणेश घोघरा की ओर से 3 नवंबर को नामांकन पेश किया जाएगा.