राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: बीएपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित - सागवाडा से मोहनलाल रोत के नाम की घोषणा

भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 3 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.

Bhartiya Adivasi Party
भारतीय आदिवासी पार्टी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 8:39 PM IST

डूंगरपुर.भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने प्रत्याशियों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बीएपी की ओर से अब तक 22 प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है.

भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने मंगलवार शाम को चौथी लिस्ट जारी की है. इसमें 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. उदयपुर जिले के वल्लभनगर सीट से सुख संपत बागड़ी को टिकट दिया गया है. जबकि फतेहपुर सीट से अरविंद चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं बाली विधानसभा सीट से नेमाराम गरासिया को उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले बीएपी अपनी तीन लिस्ट में 19 नामों की घोषणा कर चुकी है.

पढ़ें:BAP Released Second List : बीएपी ने 5 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, बागीदौरा से जयकृष्ण पटेल को बनाया प्रत्याशी

बीएपी की ओर से डूंगरपुर जिले में चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. डूंगरपुर सीट से कांतिलाल रोत, चोरासी से मौजूदा विधायक राजकुमार रोत, सागवाड़ा से बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ओर आसपुर से उमेश डामोर को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. इससे पहले बीएपी ने जो सूची जारी की है, इसमें झाडोल विधानसभा सीट से दिनेश पांडोर को टिकट दिया गया है. वहीं डूंगरपुर से कांतिलाल रोत को मैदान में उतारा गया है. सागवाडा से मोहनलाल रोत के नाम की घोषणा की गई. वहीं गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से मणीलाल गरासिया पर भरोसा जताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details