डूंगरपुर. जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. कभी धूप तो कभी बादल और तेज हवाएं चल रही है. बुधवार को सुबह से तेज गर्मी के बाद दोपहर करीब 3 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में घनघोर काले बादल छा गए और हवाएं भी चलने लगी.
इस दौरान बादलों की गर्जना के साथ ही मामूली बारिश का दौर शुरू हो गया. दोपहर के समय बादलों के कारण शाम का अहसास हुआ तो वहीं बारिश के दौरान ही मौसम का रंग बार-बार बदलता रहा. बारिश के दौरान ही धूप भी निकली, लेकिन कुछ ही पल में फिर से बादल छा जाते. इसी तरह का दौर चलता रहा. कुछ समय बारिश के बाद बूंदाबांदी भी हुई. करीब 20 मिनट तक बारिश और बूंदाबांदी का दौर थम गया.