डूंगरपुर.जिले की आसपुर थाना पुलिस ने सोमवार को गोल गांव के हिलोड़ा फला में दो मकानों के पीछे बनाई जा रही अवैध देसी महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने 350 लीटर कच्ची महुआ वॉश नष्ट करते हुए 75 लीटर निर्मित महुआ शराब जब्त कर ली है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आसपुर थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. थानाधिकारी ने बताया कि गोल गांव के हिलोड़ा फला में अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिल रही थी. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर गोल गांव निवासी मंशी पुत्र भगाना बंजारा और बाबू बंजारा के घर के पीछे छापेमार की कार्रवाई की.