राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिलावटी घी की शिकायतों पर बिछीवाड़ा में घी फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई - dungarpur ghee factory

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में सीताराम घी फेक्ट्री में मिलावटी घी की लगातार मिल रही शिकायतों पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई. टीम ने घी के सेंपल लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया है.

dungarpur news, बिछीवाड़ा घी फेक्ट्री, Bichhiwada police, डूंगरपुर समाचार, dungarpur ghee factory, etv bharat dungarpu

By

Published : Sep 2, 2019, 4:43 AM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक घी की फैक्ट्री पर रविवार शाम को छापेमार कार्रवाई की गई. सीताराम घी फैक्ट्री में मिलावटी घी की लगातार मिल रही शिकायतों पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई. संभागीय आयुक्त उदयपुर के निर्देश पर उदयपुर खाद्य निरीक्षक की एक टीम रविवार शाम को डूंगरपुर पंहुची.

बिछीवाड़ा में घी फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई

खाद्य निरीक्षक अनिल भारद्वाज ने बिछीवाड़ा पुलिस की मौजूदगी में घी फैक्ट्री पर कार्रवाई की, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया. फैक्ट्री में घी बनाने का काम चल रहा था. खाद्य निरीक्षक ने घी की जांच करते हुए अलग-अलग सेंपल लिए. सेंपल लेने के बाद टीम द्वारा घी के डिब्बों को सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- ममता शर्मसारः डूंगरपुर में जन्म के बाद नवजात बच्ची को झाड़ियो में फेंक गई मां

जब्त घी को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा, जहां से घी की रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी. घी में मिलावट पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. आपको बता दें कि पांच साल पहले भी इसी घी फैक्ट्री में तत्कालीन जिला कलेक्टर की ओर से छापेमार कार्रवाई की गई थी, जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से सेम्पल लिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details