डूंगरपुर. देशभर में किसान कृषि कानून का विरोध हो रहा है, लेकिन किसान अपने खेतों में जुटा हुआ है. रबी फसल की बात करें तो डूंगरपुर जिले में लक्ष्य के मुताबिक बीज की बुवाई पूरी हो चुकी है. हालांकि, कुछ जगहों पर किसान अब भी बुवाई कर रहे हैं. हालाकि किसानों को खरपतवार का डर भी सता रहा है. सर्दी चमकने के साथ ही किसानों और कृषि विभाग को अच्छी पैदावार की उम्मीद है.
डूंगरपुर जिले के कृषि उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि जिले में 49 हजार 200 हैक्टेयर में गेंहू की फसल की बुवाई की गई है. वहीं, चना 15 हजार 500 हैक्टेयर, सरसों 60 हैक्टेयर और अन्य फसल 2 हजार 900 हैक्टेयर में बुवाई पूरी कर ली गई है.
उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि फसलों की बुवाई के बाद अब कहीं-कहीं पिलाई (सिंचाई) शुरू हो चुकी है. दूसरी सिंचाई के बाद फसलों में खाद्य की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए पर्याप्त खाद्य भी मौजूद है. किसान दूसरी सिंचाई के बाद यूरिया का छिड़काव कर सकते हैं. कटारा ने बताया कि मौसम अभी खेतीबाड़ी और फसलों के अनुरूप है. सर्दी बढ़ने से गेंहू में फुटान के लिए सबसे अच्छा है. इससे पैदावार में बढ़ोतरी होगी.