राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कचरा संग्रहण करने गए कार्मिक से उलझा व्यक्ति, गुस्से में कचरे से भरी ट्रॉली को गेट पर उड़ेला - घर के गेट पर कचरा ट्रॉली उड़ेल दी

डूंगरपुर शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले के कार्मिक और एक व्यक्ति में कचरा डालने को लेकर विवाद हो गया. जानकारी के अनुसार गुस्से में आए व्यक्ति ने कार्मिक को ईंट मार दी, तो कार्मिक ने भी गुस्से में आकर उस व्यक्ति के घर के गेट के सामने ही कचरे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली उड़ेल दी.

dungarpur news, garbage picker, डूंगरपुर समाचार, कचरा संग्रहण
डूंगरपुर में व्यक्ति और कचरा संग्रहण करने वाले कर्मिक के बीच लड़ाई

By

Published : Dec 2, 2019, 4:34 PM IST

डूंगरपुर.शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले के कार्मिक और एक व्यक्ति में कचरा डालने को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आए व्यक्ति ने कार्मिक को ईंट मार दी, तो वहीं इससे कार्मिक ने भी गुस्से में आकर उस व्यक्ति के घर के गेट के सामने ही कचरे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली उड़ेल दी. इसके बाद हंगामा बढ़ गया. वहीं परिषद के कार्मिक मौके पर पंहुचे और फिर मामला शांत करवाया.

डूंगरपुर में व्यक्ति और कचरा संग्रहण करने वाले कर्मिक के बीच लड़ाई

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सफाईकर्मी और व्यक्ति की उलझन के कारण हुआ. नगर परिषद की ओर शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी एक वाहन अशोक नगर कॉलोनी में घूम रहा था. उसी दौरान हेमंत कुमार चौबीसा अपने घर का कचरा डालने के लिए बाल्टी कार्मिक को दे दी, तो कार्मिक ने वाहन में कचरा डालने के बाद वापस देने लगा तो हेमंत कुमार ने बाल्टी को धोकर देने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई और फिर मामला इतना बढ़ गया कि हेमंत कुमार ने कार्मिक को ईंट मार दी, जो उसके पैर पर लगी.

इस घटना के बाद कार्मिक ने नगरपरिषद कार्मिक जितेंद्र कुमार को फोन कर बुलाया तो हेमंत कुमार और उनके बीच भी बहस शुरू हो गई. इससे गुस्से में आए कार्मिक ने कचरे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को हेमंत कुमार के घर के मुख्य गेट के सामने ही उड़ेल दी, जिससे पूरा कचरा वहीं फैल गया.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: बाइक की टक्कर से हड़मतिया मंदिर के दिव्यांग सह पुजारी की मौत

इस घटना के बाद मौके पर हंगामा बढ़ गया. नगर परिषद से सफाई इंस्पेक्टर और अन्य कार्मिक भी पंहुच गए और मामला शांत करवाया. वहीं हेमन्त कुमार और उनकी फैमेली घर का दरवाजा बंद कर कहीं और चले गए. इसके बाद मामला शांत हुआ, फिर कचरे को वापस ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर रवाना हुए. वहीं नगरपरिषद ने सफाई कर्मचारियों और कचरा संग्रहण करने वाले कार्मिकों से किसी तरह की बदसलूकी नहीं करने और उन्हें सफाई में सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details