डूंगरपुर.शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले के कार्मिक और एक व्यक्ति में कचरा डालने को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आए व्यक्ति ने कार्मिक को ईंट मार दी, तो वहीं इससे कार्मिक ने भी गुस्से में आकर उस व्यक्ति के घर के गेट के सामने ही कचरे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली उड़ेल दी. इसके बाद हंगामा बढ़ गया. वहीं परिषद के कार्मिक मौके पर पंहुचे और फिर मामला शांत करवाया.
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सफाईकर्मी और व्यक्ति की उलझन के कारण हुआ. नगर परिषद की ओर शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी एक वाहन अशोक नगर कॉलोनी में घूम रहा था. उसी दौरान हेमंत कुमार चौबीसा अपने घर का कचरा डालने के लिए बाल्टी कार्मिक को दे दी, तो कार्मिक ने वाहन में कचरा डालने के बाद वापस देने लगा तो हेमंत कुमार ने बाल्टी को धोकर देने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई और फिर मामला इतना बढ़ गया कि हेमंत कुमार ने कार्मिक को ईंट मार दी, जो उसके पैर पर लगी.