डूंगरपुर.नगर परिषद की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही अभियान की सफलता के लिए लगातार प्रचार भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को नगर परिषद कर्मचारियों और सफाई कर्मियों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें लोगों को हमेशा मास्क लगाने के लिए संदेश दिया गया.
डूंगरपुर शहर के साथ ही जिले में लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और नए मरीज सामने आ रहे है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर ही सबसे बड़ा हथियार है. कोरोना से बचाव को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन ओर नगर परिषद लगातार जागरूकता का प्रयास कर रहे हैं. इसी के तहत नगर परिषद कार्यालय से आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसके बाद रैली पुराने शहर की प्रमुख सड़को से होकर गुजरी. रैली के दौरान सफाईकर्मियों ने हाथ में नो मास्क-नो एंट्री की तख्तियां दिखाते हुए मास्क की उपयोगिता बताई. इसमें बड़ी संख्या में महिला सफाईकर्मी भी शामिल हुई. वहीं, लाउड स्पीकर के माध्यम से भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील की. रैली में साथ चल रहे आयुक्त नरपत सिंह और अन्य कार्मिकों ने बिना मास्क घूम रहे राहगीरों, वाहन चालकों ओर बिना मास्क दुकान पर बैठे दुकानदारों को निःशुल्क मास्क भी बांटे और लोगों को हमेशा मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया.