उदयपुर/डूंगरपुर. सीमा पर शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 19 दिनों से जारी छात्रों का यह प्रदर्शन अब हिंसक रूप धारण कर चुका है. ऐसे में उदयपुर-डूंगरपुर सीमा पर बनी अतिथि होटल भी प्रदर्शनकारियों के निशाने से नहीं बच पाई.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी के चलते अतिथि होटल को निशाना बनाया और होटल में तोड़फोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद में वहां रखे सामान को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान वहां बीच-बचाव करने आए पुलिस के जवानों को भी प्रदर्शनकारियों द्वारा पीटा गया और पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम में करोड़ों रुपए का नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है. हालांकि इस पूरे घटना क्रम में पुलिस के कुछ जवानों और आम जनता को गंभीर चोट भी आई है. जिनका उपचार जारी है.