राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर-डूंगरपुर में प्रदर्शनकारियों ने मचाया तांडव, करोड़ों का माल जलकर राख - शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर विवाद

आम छात्रों को बेहतर भविष्य की शिक्षा देने के लिए शिक्षक बनने को आतुर छात्रों द्वारा उदयपुर-डूंगरपुर सीमा पर उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. यह प्रदर्शन पिछले 2 दिनों से जारी है. जिसमें आम जनता के साथ अब पुलिस के जवानों को भी पीटा जा रहा है. ईटीवी भारत ने भी ग्राउंड जीरो से जाने हालात

डूंगरपुर में प्रदर्शनकारियों ने मचाया तांडव, Protesters violent demonstration continues
डूंगरपुर में प्रदर्शनकारियों ने मचाया उत्पात

By

Published : Sep 26, 2020, 4:24 PM IST

उदयपुर/डूंगरपुर. सीमा पर शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 19 दिनों से जारी छात्रों का यह प्रदर्शन अब हिंसक रूप धारण कर चुका है. ऐसे में उदयपुर-डूंगरपुर सीमा पर बनी अतिथि होटल भी प्रदर्शनकारियों के निशाने से नहीं बच पाई.

डूंगरपुर में प्रदर्शनकारियों ने मचाया उत्पात

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी के चलते अतिथि होटल को निशाना बनाया और होटल में तोड़फोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद में वहां रखे सामान को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान वहां बीच-बचाव करने आए पुलिस के जवानों को भी प्रदर्शनकारियों द्वारा पीटा गया और पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम में करोड़ों रुपए का नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है. हालांकि इस पूरे घटना क्रम में पुलिस के कुछ जवानों और आम जनता को गंभीर चोट भी आई है. जिनका उपचार जारी है.

पढ़ेंःडूंगरपुर में ST अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र, 10 किलोमीटर हाईवे को कब्जे में लिया, पहाड़ियों से कर रहे पत्थरबाजी

बता दें कि एसटी वर्ग के छात्र चाहते हैं कि शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में सामान्य वर्ग की सीटों को एससी वर्ग में तब्दील किया जाए और उन्हें प्राथमिकता दी जाए. जिसको लेकर पिछले 19 दिनों से वह डूंगरपुर की कांकरी डूंगरी पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन पिछले दो दिनों से प्रदर्शनकारी छात्रों का यह विरोध अब हिंसक और उग्र रूप धारण कर चुका है. ऐसे में पुलिस ने 700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details