डूंगरपुर. जिले में भारतीय ट्रेड यूनियन के बैनर तले विभिन्न कर्मचारी, संविदा कर्मचारी व श्रमिक संगठनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद संगठन की ओर से जिला कलेक्टर का ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई.
भारतीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर जिले के विभिन्न सरकारी कर्मचारी संगठन, संविदा कर्मचारी और श्रमिक संगठन तहसील चौराहे पर एकत्रित हुए. इसके बाद संगठनों की ओर से रैली निकाली गई, जो डूंगरपुर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों व श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.