राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 12 सूत्री मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों के साथ कर्मचारी संगठनों का धरना-प्रदर्शन... - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

भारतीय ट्रेड यूनियन के बैनर तले विभिन्न कर्मचारी व श्रमिक संगठनों ने डूंगरपुर शहर में रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

trade union protest in Dungarpur, Protest of employees in Dungarpur
12 सूत्री मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों के साथ कर्मचारी संगठनों का धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 26, 2020, 5:40 PM IST

डूंगरपुर. जिले में भारतीय ट्रेड यूनियन के बैनर तले विभिन्न कर्मचारी, संविदा कर्मचारी व श्रमिक संगठनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद संगठन की ओर से जिला कलेक्टर का ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई.

भारतीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर जिले के विभिन्न सरकारी कर्मचारी संगठन, संविदा कर्मचारी और श्रमिक संगठन तहसील चौराहे पर एकत्रित हुए. इसके बाद संगठनों की ओर से रैली निकाली गई, जो डूंगरपुर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों व श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

पढ़ें-जयपुर के RUHS अस्पताल में वार्ड बॉयज ने किया हंगामा, समझाने गए प्रिंसीपल से हुई बहस

इधर धरना-प्रदर्शन के बाद भारतीय ट्रेड यूनियन ने कर्मचारियों व श्रमिकों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सरकारी उपक्रमों में निजीकरण पर रोक लगाने, न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपए करने, पुरानी पेंशन को पुनः लागू करने, विभिन्न सरकारी विभागों में संविदा पर कार्यरत कार्मिकों को स्थाई करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की है. संगठनों ने उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details