राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संविदा विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक संघ ने निकाली रैली, मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन

डूंगरपुर में विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों ने कलक्ट्रे्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने इन पदों को नियमित करने की मांग की है.

विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 12, 2019, 6:21 PM IST

डूंगरपुर. संविदा पर तैनात विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने विरोध किया है. उन्होंने मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर से मिलकर नियमित करने की मांग की है.

विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक का विरोध प्रदर्शन

दरअसल, वर्ष 2017 में पंचायत सहायक और विद्यार्थी मित्र के पदों पर नियुक्ति की गई थी. ये दोनों पद संविदा के तहत जारी किए गए थे. जिनकी अवधि पूरी हो चुकी है. जिसके चलते अब विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर कर रहे हैं. बुधवार को डूंगरपुर में रैली निकाली. तहसील चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया. वहीं कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर नियमित करने सहित कई मांगे रखी.

विद्यार्थी मित्र व पंचायत सहायक बादल महल के पास एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में रवाना हुए. संविदा विधार्थी मित्रों और पंचायत सहायक ने नियमित करने को लेकर नारेबाजी की. रैली के रूप में पुराना बस स्टैंड से तहसील चौराहे पर पंहुचे जहां मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

इसके बाद वापस रैली के रूप में रवाना हुए और कलेक्ट्रेट पंहुचे. जहां कलेक्ट्री गेट के सामने धरना-प्रदर्शन करते हुए नियमित करने की मांग रखी. संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र मेहता ने बताया कि दो साल पूर्व वर्ष 2017 में पंचायतराज विभाग/शिक्षा विभाग की ओर से पंचायत सहायकों को नियुक्ति प्रदान की गई थी, लेकिन वर्तमान में 19 मई 2019 को पंचायत सहायकों के दो साल का कार्यकाल पूर्ण हो गया है. इसलिए पंचायत सहायकों का कार्यकाल बढ़ाया जाए.

ज्ञापन के बताया है कि अभी वे सामाजिक, आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे है. उन्होंने नियमित प्रक्रिया को जल्द पूरा करते हुए स्थाई रोजगार दिलाने की मांग रखी है. मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details