डूंगरपुर.शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम में 1167 अनारक्षित पदों पर पात्र अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार से कलेक्ट्रट के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जिले में अनुसूचित जनजाति आरक्षण समन्वय समिति की ओर से शिक्षक भर्ती 2018 के संबंध में अनारक्षित रिक्त पदों पर अनुसूचित क्षेत्र के एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को भरने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है.
समिति के संयोजक विक्रम कटारा के नेतृत्व में वंचित अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. समिति के संयोजक विक्रम कटारा ने बताया कि शिक्षक भर्ती 2018 में टीएसपी क्षेत्र में एसटी वर्ग के लिए लागू आरक्षण व्यवस्था की पालना नहीं की गई है.