राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: शिक्षक भर्ती लेवल फर्स्ट में नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन - Scheduled Tribes Reservation Coordination Committee

जिले में अनुसूचित जनजाति आरक्षण समन्वय समिति की ओर से शिक्षक भर्ती 2018 के संबंध में अनारक्षित रिक्त पदों पर अनुसूचित क्षेत्र के एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को भरने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है. समिति ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

शिक्षक भर्ती 2018 के लिए प्रदर्शन, protest for teacher Teacher recruitment 2018

By

Published : Oct 19, 2019, 4:22 AM IST

डूंगरपुर.शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम में 1167 अनारक्षित पदों पर पात्र अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार से कलेक्ट्रट के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जिले में अनुसूचित जनजाति आरक्षण समन्वय समिति की ओर से शिक्षक भर्ती 2018 के संबंध में अनारक्षित रिक्त पदों पर अनुसूचित क्षेत्र के एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को भरने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है.

शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

समिति के संयोजक विक्रम कटारा के नेतृत्व में वंचित अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. समिति के संयोजक विक्रम कटारा ने बताया कि शिक्षक भर्ती 2018 में टीएसपी क्षेत्र में एसटी वर्ग के लिए लागू आरक्षण व्यवस्था की पालना नहीं की गई है.

पढ़ें:करवा चौथ पर पानी पिलाने गए पति ने ससुराल में पत्नी पर किया जानलेवा हमला...हालत गंभीर

जिसके चलते 1167 पद रिक्त रह गए. ऐसे में समिति ने उक्त पदों को स्थानीय एसटी वर्ग के वंचित अभ्यर्थियों को भरने की मांग दोहराई है. कटारा ने कहा की जब तक सरकार इन मांगो को पूरा नहीं करती है तब तक कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि पंचायती राज चुनाव से पहले सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो सरकार को परिणाम भुगतने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details