डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन से कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. कुछ ऐसा ही हाल निजी बसों के संचालक और उनपर आश्रित चालकों और खलासियों के हो गए हैं. इसी समस्या से परेशान वागड़ बस एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.
इस मौके वागड़ बस एसोसिएशन के अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि पिछले साल भी कोरोना लॉकडाउन के चलते निजी बस संचालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था. इस साल भी ऐसे ही हाल है, जहां अप्रैल, मई और जून 3 माह सीजन के होते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह भी चौपट हो गया है.