डूंगरपुर. जिले में आदिवासी जनाधिकार एका मंच के बैनर तले जिले के आदिवासी वर्ग के लोग गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इस दौरान आदिवासियों की 22 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया. वहीं, जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर उन मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई गई.
डूंगरपुर में आदिवासी जनाधिकार एका मंच ने किया प्रदर्शन पढ़ें:15 साल पुराने कमर्शियल डीजल वाहन पर लगेगा प्रतिबंध, परिवहन विभाग ने वाहनों को किया चिन्हित
कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. आदिवासी जनाधिकार एका मंच के जिलाध्यक्ष गोतमलाल डामोर के नेतृत्व में आदिवासी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और कलेक्ट्रेट के बाहर आदिवासियों की विभिन्न मांगो को लेकर धरना दिया. इस मौके पर मंच के नेताओं ने आदिवासियों के अधिकारों के साथ हो रहे कुठाराघात पर सरकार पर जमकर निशाना साधा. वही जिला कलेक्टर को आदिवासियों की 22 सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें:हस्तशिल्पियों ने सजाया उत्कृष्ट कला का मेला, कला के कद्रदान करने लगे दस्तकारों की हौसला अफजाई
ज्ञापन के जरिए आदिवासी जनाधिकार एका मंच ने आदिवासियों की जमीनों का अधिग्रहण नहीं करने, वार्षिक बजट में आदिवासियों की जनसंख्या के अनुपात में बजट का प्रावधान करने, राज्य प्रशासनिक सेवाओं में आदिवासियों को अलग से साढ़े छह फीसदी आरक्षण देने, वनाधिकार कानून के तहत वन भूमि पर काबिज आदिवासियों को पट्टे देने और बिजली बिल 100 यूनिट तक मुफ्त दिए जाने सहित अन्य मांगे पूरी करने की मांग की. आदिवासी जनाधिकार एकमंच ने इन मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.