राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन - Rajiv Gandhi Brigade Congress

राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel price hike) के दाम बढ़ने से खाद्य सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके विरोध में शनिवार को राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस ने डूंगरपुर में प्रदर्शन (protest in dungarpur) किया.

protest in dungarpur, protest against inflation
बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Jun 12, 2021, 5:22 PM IST

डूंगरपुर. बढ़ती महंगाई (inflation) और पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में शनिवार को राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कार्यक्रताओं ने जिला अस्पताल रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार (protest against central government ) के खिलाफ जमकर निशाना साधा. जिले में अभी पेट्रोल के दाम 104 रुपए और डीजल 96 रुपए के पार पंहुच गया है.

इस मौके पर राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई को कम करने का वादा करके सत्ता में आई थी लेकिन भाजपा राज में महंगाई कम होने की जगह आसमान छू रही है. पेट्रोल और डीजल के दामो में बढ़ोतरी होने से सभी खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.

बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन

पढ़ें-डूंगरपुर: माड़ा सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर वित्तीय अनियमितता के आरोप, जांच की मांग

देश की जनता महंगाई के बोझ तले दबती जा रही है. ऐसे में राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कमी करने की मांग की है. इस मौके पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details