डूंगरपुर. नगर परिषद ठेकेदार संघ के बैनर तले ठेकेदारों ने अपने साथी ठेकेदार राघवेन्द्र राठोड़ की कार्यशैली पर आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वे रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने कार्यवाहक कलेक्टर चांदमल वर्मा और एसपी जय यादव को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगरपरिषद ठेकेदार साथी ठेकेदार के विरोध में उतरे, कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग
डूंगरपुर नगर परिषद के ठेकेदार मंगलवार को अपने ही एक साथी ठेकेदार के विरोध में सड़क पर उतर आये. साथी ठेकेदारों का आरोप है कि उनके सहकर्मी राघवेन्द्र राठोड़ द्वारा परिषद के आयुक्त को डरा धमका कर काम निकलवाया गया है.
पढ़े- जयपुर : अब रिंग रोड की बदहाली पर शुरू हुई सियासत, मंत्री ने कहा एनएचएआई की खुल गई पोल
नगर परिषद ठेकेदार संघ के सचिव राजेश श्रीमाल ने आरोप लगाया कि ठेकेदार राघवेन्द्र सरकारी भवनों के निर्माण के ठेके लेकर निर्माण कार्यपेटी कॉन्ट्रैक्ट पर अन्य ठेकेदारों को दे देता है. जिससे निर्माण कार्य घटिया हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जो काम किए जा रहे हैं वो काफी समय से लंबित हैं और आयुक्त की तरफ से नोटिस भी जारी किया है. इसके बाद से ही राघवेन्द्र परिषद की छवि को धूमिल करने पर लगा हुआ है. इधर, एसपी को दिए ज्ञापन में राघवेन्द्र पर नगर परिषद के अधिकारियों और आयुक्त को डराने धमकाने का आरोप लगते हुए कार्रवाई की मांग की है.
इधर एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में ठेकेदारों ने राघवेन्द्र पर नगर परिषद के अधिकारियों और आयुक्त को डराने धमकाने का आरोप लगते हुए क़ानूनी कार्रवाई की भी मांग की है.