डूंगरपुर.जिले की सागवाड़ा नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 65.11 करोड़ के बजट का अनुमोदन किया गया. वहीं बैठक में मास्टर प्लान में पेराफेरी एरिया को हटाने का प्रस्ताव (Proposal to remove periphery area from master plan) राज्य सरकार को भेजने का भी निर्णय लिया गया.
पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र के आसपास के गांवों के लोगों को आबादी विस्तार और निर्माण स्वीकृति में समस्या आ रही थी. इसे देखते हुए पेराफेरी क्षेत्र में बदलाव का प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय लिया है. पार्षदों की मांग के अनुरूप सभी वार्डों में करीब 50 लाख रुपए का नाली निर्माण किया जाएगा. जहां-जहां नाली का क्रोसिंग है, उन्हें भी सुधारा जाएगा. बैठक में नेता प्रतिपक्ष हरीश सोमपुरा, पार्षद मनोज कंसारा, संजय जैन ने वार्डो में होने वाले विकास कार्यो की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई और ठेकेदारों को पाबंद करने की बात कही. इस पर पालिकाध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को वार्डों में हुए कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए.