राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिछीवाड़ा प्रधान समेत कांग्रेस नेता अपने ही विधायक के खिलाफ उतरे, घोघरा के अधिकारियों को बंद करने की घटना पर जताई नाराजगी - Dungarpur Congress leaders condemn Ganesh Ghogra

डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के अधिकारियों के पंचायत भवन में बंद किए जाने को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. पहले भाजपा ने इस मामले में पार्टी को निशाने पर लिया, अब खुद कांग्रेस के नेता घोघरा को घेरने में लगे हैं. बिछीवाड़ा पंचायत समिति के कांग्रेस प्रधान और पूर्व प्रधान ने घोघरा की निंदा की (Present and ex Congress Pradhan targets MLA Ganesh Ghogra) है.

Present and ex Congress Pradhan targets MLA Ganesh Ghogra
बिछीवाड़ा प्रधान समेत कांग्रेस नेता अपने ही विधायक के खिलाफ उतरे, घोघरा के अधिकारियों को बंद करने की घटना पर जताई नाराजगी

By

Published : May 19, 2022, 5:48 PM IST

Updated : May 20, 2022, 1:32 PM IST

डूंगरपुर.जिले में एसडीएम तथा अन्य सरकारी कार्मिकों को बंधक बनाने के मामले में डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रधान, पूर्व प्रधान समेत कई नेता अपने ही विधायक के खिलाफ उतर गए हैं. कांग्रेस नेताओं ने सरकार के अफसरों के साथ विधायक के ऐसे बर्ताव पर नाराजगी जताई है.

इसी कड़ी में बिछीवाड़ा पंचायत समिति से कांग्रेस प्रधान देवराम रोत और पूर्व विधायक लाल शंकर घटिया की पत्नी एवं पूर्व प्रधान राधा देवी घाटिया ने प्रेस वार्ता की. सर्किट हाउस में हुई इस प्रेस वार्ता में राधादेवी घटिया ने अधिकारियों को बंधक बनाने की घटना की निंदा (Dungarpur Congress leaders condemn Ganesh Ghogra) की. उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं और इस घटना के बाद शासन और प्रशासन के बीच दरार पैदा हो गई है. जिससे सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने में मुश्किलें पैदा होंगी.

घोघरा के अधिकारियों को बंद करने की घटना पर जताई नाराजगी

पढ़ें:गणेश घोघरा के इस्तीफे पर कटारिया और राठौड़ का कटाक्ष, कहा- डूबते जहाज से कूदने का दिखाया साहस

प्रधान देवराम रोत ने कहा कि घोघरा को ऐसा कदम उठाने से पहले उच्च अधिकारियों अथवा कांग्रेस के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करनी चाहिए थी. रोत ने कहा कि अधिकारियों को बंधक बनाने, विधायक के इस्तीफा भेजने और विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने जैसी घटनाओं से कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं राज्य सरकार की छवि भी धूमिल हुई है. प्रेस वार्ता के दौरान देवराम और राधादेवी ने घोघरा पर पिछले 3 सालों के दौरान क्षेत्र के पूर्व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के भी आरोप लगाए.

Last Updated : May 20, 2022, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details