डूंगरपुर. जिले की पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग स्कूली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. वही दोषी पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ठ लोक अभियोजक योगेश जोशी ने बताया की एक पिता ने पुलिस थाने में 12 फ़रवरी 2020 को अपहरण कर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग बेटी 7 फ़रवरी, 2020 को स्कूल पढ़ने गई थी. उसके बाद से घर नहीं लौटी. गमेला निवासी राजू उर्फ़ राजेश अपहरण कर गुजरात के पाटन ले गया. उसके साथ दुष्कर्म किया.