राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: थ्रेसर से महिला की मौत मामले में पोस्टमार्टम कर शव सौंपा - Dungarpur thresher woman dies

मजोला निवासी तारा पटेल शुक्रवार रात के समय थ्रेसर से गेंहू निकालने का काम कर रही थी. इस दौरान थ्रेसर में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई और परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पंहुचे थे. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

Dungarpur's latest news,  Dungarpur thresher woman dies
थ्रेसर से महिला की मौत

By

Published : Apr 3, 2021, 9:18 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझोला गांव में गेंहू की फसल निकालते समय थ्रेसर में आने से महिला किसान की मौत के मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थ्रेसर से महिला की मौत

पुलिस के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में मजोला निवासी तारा पटेल शुक्रवार रात के समय थ्रेसर से गेंहू निकालने का काम कर रही थी. इस दौरान थ्रेसर में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई और परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पंहुचे थे. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. लेकिन परिवार के लोगो ने महिला की मौत पर हंगामा करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की. जिससे अस्पताल के दरवाजे के शीशा टूट गया. बाद में पुलिस ने मामला शांत करवाया.

पढ़ें- जैसलमेर में थ्रेसर में फंसने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत

इसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया था. शनिवार को सुबह से मृतका के परिजन मोर्चरी के बाहर जमा हो गए. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है.

वहीं महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों ने थ्रेसर में आने से महिला की मौत की रिपोर्ट दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, अस्पताल में तोडफ़ोड़ के मामले को लेकर अब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details