डूंगरपुर. जिले के नगर परिषद में सभापति और सागवाड़ा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए रविवार को मतदान होगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दोनों निकाय परिसर में मतदान होगा. इसके बाद मतगणना की जाएगी और फिर परिणाम घोषित किए जाएंगे.
डूंगरपुर नगर परिषद में कुल 40 वार्ड है, जिसमें से 27 वार्डों में भाजपा के पार्षद जीतकर आए हैं. वहीं भाजपा से बागी 2 उम्मीदवार भी निर्दलीय के रूप में चुनाव जीत चुके है. कांग्रेस से 6 और बीटीपी समर्थित 5 निर्दलीय पार्षद चुनाव जीते हैं. डूंगरपुर नगर परिषद में सभापति पद के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में है. यहां भाजपा से अमृतलाल कलासुआ सबसे प्रभावी उम्मीदवार है. भाजपा के 27 पार्षद होने के कारण भाजपा का जीतना तय है. वहीं कांग्रेस के पास एक भी एसटी उम्मीदवार जीतकर नहीं आने से कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है. इसके अलावा 1 वोट से चुनाव जीतकर आए बीटीपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मानशंकर भी सभापति की दौड़ में मैदान में है लेकिन यहां उनके पास 5 ही पार्षद है, जबकि कांग्रेस का सभापति के चुनाव में मतदान के लिए आने की संभावना कम ही है.