राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव- 2020: तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दल रवाना, 1 लाख 85 हजार वोटर करेंगे मतदान - third phase election dungarpur

डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के मतदान कोे लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित एसबीपी कॉलेज मैदान से अंतिम प्रशिक्षण के बाद 256 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया है.अंतिम प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों को कोविड-19 के गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदान संपन्न करवाने के निर्देश दिए हैं.

dungarpur news, rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दल रवाना

By

Published : Nov 30, 2020, 1:35 PM IST

डूंगरपुर.जिले में 1 दिसम्बर को पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है. यह मतदान दो पंचायत समितियों की 42 सीटों व जिला परिषद की 6 सीटों पर होना है. जिसमें एक लाख 85 हजार 704 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दल रवाना

पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित एसबीपी कॉलेज मैदान से अंतिम प्रशिक्षण के बाद 256 पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन, वीवीपेट व अन्य चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया है.

इधर, अंतिम प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने भाग लेते हुए मतदान दलों को निष्पक्षता व पारदर्शिता रखने के साथ कोविड-19 के गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए मतदान संपन्न करवाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में झोथरी और बिछीवाडा पंचायत समिति की 42 सीटों के साथ जिला परिषद की 6 सीटों पर मतदान होना है.

पढ़ें:विधायक किरण माहेश्वरी ने ईटीवी के कार्यक्रम में की थी शिरकत, लोगों को दिया था पेड़ लगाने का संदेश

मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही सभी बूथों पर दस-दस पुलिस जवानों का जाब्ता तैनात किया जाएगा. जिसमें राइफल धारी जवान शामिल रहेंगे. इसके अलावा 27 पुलिस मोबाइल दल लगातार गश्त पर रहकर पैनी नजर रखेंगे. इतना ही नहीं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी फिल्ड में घूमते हुए मॉनिटरिंग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details