डूंगरपुर.पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मंगलवार को एसबीपी कॉलेज मैदान से मतदान दलों की रवानगी हुई. चुनाव पर्यवेक्षक प्रियंका जोधावत, जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन, एसपी जय यादव, एएसपी रामजीलाल चंदेल ने पोलिंग ऑफिसर व मतदान दलों को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने को लेकर निर्देश दिए.
वहीं एसपी ने मतदान के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों और जवानों को निर्देश दिए. इसके बाद मतदान दल अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए.
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा. डूंगरपुर जिले में पंचायत समिति गलियाकोट, दोवडा, आसपुर, साबला, चिखली और झोथरी पंचायत समितियों में 185 सरपंच पद के लिए 1267 उम्मीदवार अब मैदान में है. वहीं वार्ड पंच के 1369 पदों के लिए 3962 प्रत्याशी हैं, जिनके बीच मुकाबला होगा. इसके लिए 4 लाख 74 हजार 674 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.