डूंगरपुर. जिले में पंचायती राज चुनाव के आखरी व चौथे चरण का मतदान शनिवार सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गया है. सुबह के ठिठुरन के बावजूद मतदाता घरों से निकले और मतदान के लिए पहुंचे. हालांकि कुछ मतदान केंद्र सुबह का समय होने के कारण बहुत संख्या में दिखाई दिए.
बता दें कि जिले के सांगवाड़ा पंचायत समिति में मतदान हो रहा है. जिसमें 53 ग्राम पंचायतों में 198 बूथों पर 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इसके साथ ही ठंड के मौसम में सुबह के समय कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई दिखाई दी तो वहीं कई मतदान केंद्र खाली दिखाई दिए. कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे मतदान के कारण मतदान केंद्रों पर मास्क पहनकर आने वाले मतदाताओं को ही वोटिंग करने दी जा रही है.
पढ़ें:गृह रक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान के 3 होमगार्ड अधिकारियों को मिलेगा सम्मान
इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाएं गए हैं. जहां मतदाता लाइन में खड़े रहकर मतदान का इंतजार कर रहे हैं. सांगवाड़ा पंचायत समिति में कुल 1 लाख 48 हजार 526 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के दौरान 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 18 पुलिस मोबाइल पार्टियां लगातार मॉनिटरिंग व निरीक्षण कर रही हैं.
जिला परिषद की 4 सीटों पर 12 और पंचायत सदस्यों की 29 सीटों पर 90 उम्मीदवारों में टक्कर..
सांगवाड़ा पंचायत समिति में जिला परिषद की 4 सीटें हैं, जहां पर कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्यों की 29 सीटों पर 90 उम्मीदवार हैं. यहां पर भाजपा, कांग्रेस के साथ ही पहली बार पंचायती राज चुनावों के मैदान में उतरी बीटीपी के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला देखा जा रहा है.