राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: शुक्रवार को पहले चरण का मतदान, 4 पंचायत समितियों में 168 सरपंच और 1272 वार्ड पंच के लिए होंगे चुनाव

17 जनवरी यानि शुक्रवार को गांवों की जनता अपनी सरकार चुनेगी. पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को मतदान दलों की रवानगी हुई. जिले के 4 पंचायत समितियों में 168 सरपंच और 1272 वार्ड पंच पदों के लिए चुनाव होंगे. इसमें 4 लाख 40 हजार 170 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur latest news, first phase of Panchayati Raj , Polling for first phase, पंचायतीराज चुनाव, पहले चरण का मतदान कल
168 सरपंच और 1272 वार्ड पंच के लिए चुनाव

By

Published : Jan 16, 2020, 2:19 PM IST

डूंगरपुर.पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन से मतदान दलों की रवानगी हुई. जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन, एसपी जय यादव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह, एएसपी रामजीलाल चंदेल, सीईओ दीपेंद्रसिंह ने पोलिंग ऑफिसर व मतदान दलों को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने को लेकर निर्देश दिए.

168 सरपंच और 1272 वार्ड पंच के लिए चुनाव

वहीं एसपी ने मतदान के दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों व जवानों को निर्देश दिए गए. इसके बाद मतदान दल अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए.

पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा व बिछीवाडा में 17 जनवरी को चुनाव होंगे. यहां 168 ग्राम पंचायतो के सरपंच व 1272 वार्ड पंच के पदों के लिए मतदान होगा. शुक्रवार को सुबह से मतदान शुरू होगा जो शाम तक चलेगा.

पहली बार सरपंच के चुनाव ईवीएम से, वार्डपंच के चुनाव बैलेट पेपर से

पंचायत चुनाव में पहली बार सरपंच के चुनाव ईवीएम और विविपेट के जरिये हो रहे हैं. जबकि वार्डपंच के चुनाव पुरानी पद्धति बैलेट पेपर से ही होंगे. ऐसे में मतदान दलों को सबसे बड़ी आसानी मतगणना में होगी. सरपंच की मतगणना ईवीएम से होने के कारण कुछ घंटों में ही रिजल्ट आ जायेगा. वहीं वार्डपंच के लिए बैलेट पेपर से मतगणना करनी पड़ेगी.

यह भी पढे़ं : भरतपुर: 1 कैंपस में चल रहे 3 कॉलेज, 2 कॉलेज में इस साल एक भी स्टूडेंट का एडमिशन नहीं

पहला चरण: 4 लाख 40 हजार 170 मतदाता करेंगे वोट

पहले चरण के तहत जिले के 4 पंचायत समितियों डूंगरपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा व बिछीवाड़ा में कुल 4 लाख 40 हजार 170 मतदाता अपने मताधिकार को उपयोग करेंगे. इसमें से 2 लाख 22 हजार 277 पुरुष मतदाता ओर 2 लाख 17 हजार 893 महिला मतदाता हैं.

पंचायत समिति में पंचायते और मतदाता

पंचायत समिति ग्राम पंचायत सरपंच उम्मीदवार मतदाता

1. डूंगरपुर 36 294 94593
2. सागवाड़ा 53 346 148363
3. सीमलवाड़ा 37 291 86516
4. बिछीवाड़ा 42 329 110698

ABOUT THE AUTHOR

...view details