डूंगरपुर.पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन से मतदान दलों की रवानगी हुई. जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन, एसपी जय यादव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह, एएसपी रामजीलाल चंदेल, सीईओ दीपेंद्रसिंह ने पोलिंग ऑफिसर व मतदान दलों को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने को लेकर निर्देश दिए.
वहीं एसपी ने मतदान के दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों व जवानों को निर्देश दिए गए. इसके बाद मतदान दल अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए.
पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा व बिछीवाडा में 17 जनवरी को चुनाव होंगे. यहां 168 ग्राम पंचायतो के सरपंच व 1272 वार्ड पंच के पदों के लिए मतदान होगा. शुक्रवार को सुबह से मतदान शुरू होगा जो शाम तक चलेगा.
पहली बार सरपंच के चुनाव ईवीएम से, वार्डपंच के चुनाव बैलेट पेपर से
पंचायत चुनाव में पहली बार सरपंच के चुनाव ईवीएम और विविपेट के जरिये हो रहे हैं. जबकि वार्डपंच के चुनाव पुरानी पद्धति बैलेट पेपर से ही होंगे. ऐसे में मतदान दलों को सबसे बड़ी आसानी मतगणना में होगी. सरपंच की मतगणना ईवीएम से होने के कारण कुछ घंटों में ही रिजल्ट आ जायेगा. वहीं वार्डपंच के लिए बैलेट पेपर से मतगणना करनी पड़ेगी.