राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़ - dungarpur panchayat election

डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को सुबह 8 बजते ही शुरू हो गया. सुबह ठंड के असर के बावजूद लोग घरों से बाहर निकले और वोट करने मतदान केंद्रों तक पहुंचे. रानीवाड़ा पंचायत समिति में भी मतदान शुरू होने के बाद मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार लग गई.

पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू, Voting begins for Panchayati elections
पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू

By

Published : Jan 17, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 9:43 AM IST

डूंगरपुर. जिले में पहले चरण के तहत 4 पंचायत समितियों डूंगरपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा में चुनाव हो रहे हैं. सुबह 7 बजते ही मतदान दलों ने मतदान को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दीं और जैसे ही घड़ी में 8 बजे तो वोटिंग शुरू हो गई. जिले में कुछ जगहों पर ईवीएम EVM के धीरे शुरू होने से कुछ समय बाद मतदान शुरू हो सका.

पंचायती राज चुनाव के पहले चरण का मतदान

वहीं, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का पंहुचना शुरू हो गया. जिले में कुल 448 मतदान केंद्रों पर 2408 मतदान कार्मिक मतदान में जुटे हुए हैं. सुबह के समय सर्द हवाओं और ठंड का असर रहने के बावजूद लोग सुबह होते ही वोट के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे और सरपंच के साथ ही वार्ड पंच के लिए अलग-अलग वोट किए.

लाइन में लगे मतदाता

पंचायती राज चुनाव होने के कारण सुबह से ही सरपंच और वार्डपंच के प्रत्याशी अपने समर्थकों और वोटरों को घर से निकालकर मतदान केंद्र तक लाने के लिए जुट गए. ऐसे में गांवों में चुनाव को लेकर एक तरह का उत्सव का माहौल नजर आ रहा है. पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम लिए गए है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर का इतंजाम भी किया गया है.

मतदान करती महिला

पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान आज, 2726 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

4 लाख 40 हजार 170 मतदाता करेंगे वोट

पहले चरण के तहत जिले की 4 पंचायत समितियों डूंगरपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा में कुल 4 लाख 40 हजार 170 मतदाता अपने मताधिकार को उपयोग करेंगे. इसमें से 2 लाख 22 हजार 277 पुरुष मतदाता और 2 लाख 17 हजार 893 महिला मतदाता है.

'मतदान जरूर करें'

देर रात तक आएंगे परिणाम

पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. जिसके बाद मतगणना की जाएगी. ऐसे में रात तक वार्ड पंच और सरपंच के परिणाम भी सामने आ जाएंगे. पहली बार सरपंच के चुनाव ईवीएम के जरिये हो रहे है, जबकि वार्ड पंच के चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से.

पढ़ें- राजस्थान के शिक्षा मंत्री हुए साइबर अपराध के शिकार, नाइजीरियन गिरोह पर शक

18 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पंचायत चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. पहले चरण के तहत 168 पंचायतों में चुनाव है. इसमें से 18 अतिसंवेदनशील मतदान बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. जिले में 448 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए 1834 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा 58 पुलिस मोबाइल दल और अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों पर निगरानी रखे हुए है.

पहले चरण के तहत यहां मतदान

पंचायत समिति ग्राम पंचायत सरपंच उम्मीदवार मतदाता
डूंगरपुर 36 294 94593
सागवाड़ा 53 346 148363
सीमलवाड़ा 37 291 86516
बिछीवाड़ा 42 329 110698

रानीवाड़ा पंचायत समिति में मतदान शुरू

रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. 32 ग्राम पंचायतों में 146 सरपंच पद के उम्मीदवार हैं और 140 बूथ. ग्रामीणों में पंच और सरपंच के चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

सुबह 8 बजे के बाद से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच में भी लोग घरों से बाहर निकलकर अपने गांव के नए सरपंच को चुनने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. वहीं, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल और अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details