राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आसपुर पुलिस का जागरूकता का अनूठा नवाचार - कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. यहीं नहीं आए दिन पुलिस की ओर से लोगों से अपील के अनोखे तरीके भी सामने आ रहे हैं. इसी तरह से आसपुर में भी पुलिस ने सड़क पर पेंटिंग के जरिए लोगों के बीच जरुरी संदेश पहुंचाने के लिए स्लोग लिखवाए.

डूंगरपुर की खबर, covid-19
कोरोना की पेंटिंग बनाता पेंटर

By

Published : Apr 22, 2020, 10:58 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और इससे होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए पुलिस ने लोगों में जागरुकता फैलाने का नया तरीका ढूंढ निकाला.

पुलिस ने कस्बे के गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर ऑयल पेंट से चित्र उकेरा. जिसमें स्लोगन लिखकर आमजन को घर से बाहर न निकलने का संदेश दिया.

आसपुर पुलिस का जागरूकता का अनूठा नवाचार

थाना आसपुर एवं राजस्थान लोक कलाकार संघ के सहयोग से पेंटर राजपीठ तथा अनुराग द्वारा विशाल आकार का वायरस का चित्र बनाया गया. बता दें कि जगह-जगह चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग की महत्ता को दर्शाने वाले स्लोगन लिखकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है.

पुलिस द्वारा लोगों को जागरुक करने ऐसे तरीके अपनाने के बावजूद भी लोगों द्वारा लोक डाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

पढ़ें:डूंगरपुर कोरोना मुक्त, पांचों लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

वहीं अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के वाहनों को सीज भी किया जा रहा है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को घर के अंदर सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. थाना अधिकारी रिजवान खान ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में जागरूकता संदेश को लेकर ये पेंटिंग बनाई गई है. साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि वो घरों में रहें एवं सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details