डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग कई प्रयास कर रहे हैं. कोरोना के खतरे को रोकने के लिए सरकार की ओर से नई गाइडलाइन लागू की गई है. जिसमें कई सख्तियां बरती जाने वाली है. ऐसे में लोगों को कोरोना के खतरे के साथ सख्ती से बचाने के लिए रविवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया.
कोतवाली पुलिस की ओर से डीएसपी डूंगरपुर मनोज सामरिया, सीआई दिलीपदान चारण के नेतृत्व के कोतवाली थाने से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च शहर के भीतरी कॉलोनियों से होते हुए कई मार्गों से होकर गुजरा और लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया. इसी तरह सागवाड़ा में भी पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया.