डूंगरपुर. जिले की पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी व सीआई दिलीपदान चारण ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर जिलेभर में अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत आम मुखबिर के जरिये डूंगरपुर शहर से चांदी की अवैध रूप से तस्करी (illegal smuggling of silver) की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम पुराने बस स्टैंड पहुंची. जहां पर पुलिस नाकेबंदी शुरू की. इस दौरान नया बस स्टैंड की तरफ से आ रही एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में चार बेग रखे हुए थे और उन चार बेग में चांदी के जेवर भरे हुए थे.
इस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने कार सवार चार लोगों से चांदी के जेवर के परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज मांगे तो उनके पास किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने 30 किलो 986 ग्राम चांदी के जेवर व कार को जब्त कर लिया.