बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल शराब तस्करी की जानकारी देते हुए डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर एक ट्रक से 7 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब पकड़ी है. जिसे तस्करी करके गुजरात ले जा रहे थे. कच्चे कोयले के कट्टों की आड़ में शराब की तस्करी हो रही थी. पुलिस ने शराब तस्करी करते ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सोमवार को ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी है और उसी दिन पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उदयपुर की ओर से ट्रक से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. इसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस ने राजस्थान - गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी अभियान शुरू कर दी. उसी दौरान मुखबिर की सूचना अनुसार एक गुजरात नंबर का ट्रक आता हुआ दिखा. जब पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर गाड़ी को भगाने की कोशिश करने लगा. जिसे पुलिस ने जाब्ता के जरिए पकड़ा गया. जब ड्राइवर भंवरलाल से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
पढ़ें उदयपुर से गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी अवैध शराब, डूंगरपुर में धर लिए गए तस्कर
बता दें कि ट्रक ड्राइवर भंवर लाल के पिता का नाम भेरूलाल गहलोत और वह शिवपुर भीलवाड़ा का निवासी है. पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने ट्रक में कच्चा कोयला भरा होना बताया. साथ ही वह पुलिस के गुमराह करने की कोशिश करने लगा जिससे पुलिस की शंका और गहरी हो गई. फिर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो पाया कि कोयले के कट्टों के नीचे अवैध शराब की पेटियां छुपाकर रखी हुई थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शराब की पेटियों की गिनती की. उस ट्रक से विभिन्न ब्रांड की 127 कार्टन शराब मिली है. जिस पर शराब फॉर सेल इन राजस्थान लिखी हुई थी. पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है. शराब को तस्करी कर राजस्थान से गुजरात ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ करके आरोपी के तार कहां कहां से जुड़े हुए उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें सिरोही पुलिस ने अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा, दो गिरफ्तार