डूंगरपुर. जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने सागवाड़ा नर्सरी मोड़ पर शराब से भरी एक कार को जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने कार चालक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार से शराब के 45 कार्टन बरामद किये है. जिनकी बाजार की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी तस्कर शराब उदयपुर से भरकर गुजरात ले जा रहा था.
डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाने के थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सागवाड़ा से होकर शराब तस्करी की सूचना मिली थी. सुचना पर सागवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह ने सागवाड़ा नर्सरी मोड़ पर नाकेबंदी की. इस दौरान उदयपुर से होकर आसपुर की तरफ से आ रही एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो कार में शराब के कार्टन भरे हुए थे. जिस पर पुलिस ने शराब से भरी कार को जब्त किया और चालक को हिरासत में लेकर थाने लेकर पहुंचे.